वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


लखनऊ 10 मार्च 2024 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं0 18201/18202 नौतनवां-दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव आज से लक्ष्मीपुर स्टेशन पर प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर लक्ष्मीपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी के कर कमलों द्वारा गाड़ी सं0 18202 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस को पूर्वाह्न 11ः57 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


 इस अवसर पर माननीय विधायक नौतनवां श्री ऋषि त्रिपाठी, माननीय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नौतनवां श्री बृजेश मणि त्रिपाठी व क्षेत्र के निवासी तथा स्टेशन निदेशक/गोरखपुर श्री जे.पी.सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।





                                     

Comments