बलिया : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों/शिक्षकों की है आवश्यकता


बलिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के अंतर्गत जनपद बलिया के निःशुल्क कोचिंग में आईएएस, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, एसएससी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्र 2024-25 की तैयारी कराने के लिए अध्यापन/प्रशिक्षण हेतु निम्नलिखित विषयों के विषय विशेषज्ञ/योग्य/अनुभव प्रोफेशनल/प्राध्यापक की आवश्यकता है। आईएएस पीसीएस प्रथम प्रश्न पत्र के लिए -

इतिहास,कला एवं संस्कृति, भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थशास्त्र, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश विशेष व जनगणना एवं आईएएस, पीसीएस द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए-कंप्रीहेंशन व अंतरवैयक्तिक कौशल एवं संप्रेषण, रीजनिंग व अंक गणित, सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिंदी तथा नीट, एनडीए, सीडीएस, एसएससी के लिए जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग व गणित सामान्य ज्ञान (कक्षा 12 तक विषय) विशेषज्ञ/प्रशिक्षक की आवश्यकता है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन बलिया में कार्यालय अवधि 20 अप्रैल 2024 तक संपर्क कर सकते हैं।



Comments