बलिया : भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नमो युवा चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन


बलिया। नगर विधानसभा के छाता मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित नमो युवा चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प प्रीत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


युवा चौपाल को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है। पीएम मोदी अपने हर संबोधन में युवा शक्ति पर जोर देते हैं। साथ ही देश के युवाओं से अपील भी करते हैं कि देश को हर क्षेत्र में सशक्त बनाया जाए। मोदी सरकार द्वारा युवाओं के लिए पिछले 9 वर्षों में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। जिनमें प्रधानमंत्री रोजगार योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, पीएम वाणी योजना शामिल हैअर्थात्, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय युवा कोर, राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम युवा और किशोर विकास, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, युवा छात्रावास, भारत के युवा, चाहे वे किसी भी क्षेत्र या समाज में पैदा हुए हों, उनके पास असीमित सपने हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए, सरकार के पास एक स्पष्ट रोडमैप और एक स्पष्ट दृष्टिकोण है।



इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र विक्रम सिंह जी, आलोक सिंह मोनू, विशाल पटेल गोलू पटेल, अंकित सिंह, रोहित अनमोल, अमित, दुर्गेश, राहुल चौरसिया, आदि प्रमुख रूप से रहे। संचालन मिंकु पांडे बाबा ने किया।



Comments