रसड़ा, बलिया। सर्व समाज विकास ट्रस्ट के बैनर तले जिओ कंपलेक्स टीका देवरी नगपुरा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेले में मेदांता हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेन्टर आजमगढ़ से डॉ0 सौरव सिंह डॉ0 चंद्रभान डाँ0 रोशन, पी आर ओ संजय सिंह, मैनेजर चंदन सिंह, फार्मासिस्ट विपिन गुप्ता, शुशील के साथ स्टाप नर्सेज व वार्ड बॉय की पूरी टीम ने लगभग 400 मरीजों का बीपी, शुगर, ईसीजी, हार्टबीट, बुखार, खांसी, दमा, ऑक्सीजन व पेट संबंधित जांच करके दवाई वितरण किया गया।
सर्व समाज विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष रणजीत सिंह पप्पू ने कहा की श्री नाथ जी की कृपा रही तो हर साल अधिक से अधिक क्षेत्र के लोगों का हर रोग के डॉक्टरो को बुलाकर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क जांच व दवा वितरण कराया जाएगा। श्री सिंह ने मेदांता हॉस्पिटल के टीम को बधाई देते हुए श्रीनाथ बाबा का चित्र भेंट किया। स्वास्थ्य मेले में क्षेत्रीय लोग जांच कराने के लिए भारी संख्या में मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर रणजीत सिंह (पप्पू भैया), छुन्नन सिंह, परशुराम सिंह, गिरीश सिंह सुनील सिंह पूर्व प्रधान टीका देवरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन राजभर, गुड्डू गुप्ता मुन्ना सिंह रामाशीष सिंह श्यामवरन सिंह, मनजीत सिंह, बीकू सिंह, राजेश सिंह आलोक सिंह नवीन सिंह के साथ पुर्व सैनिक संगठन चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष महात्मा सिंह, हवलदार पाण्डेय, राजकुमार सिंह, गिरीश सिंह, अखिलेश सिंह, गोरखनाथ यादव, रमाशंकर जी, भजुराम, जिसमें गांव से लेकर क्षेत्रीय लोग हजारों की संख्या में स्वास्थ्य मेला में इकठ्ठा रहे।
addComments
Post a Comment