बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2024 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 09 मार्च को समाप्त हो रही है। बोर्ड परीक्षा से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ओके रिपोर्ट प्राप्त किए जाने तथा प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कार्यालय के संयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम नंबर- 05498-223111 स्थापित किया गया है, जिसमें 21 फरवरी को प्रातः 06 बजे से कार्य समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा। जिसमें निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें त्रिभुवन मुख्य राजस्व अधिकारी, माज अख्तर डिप्टी कलेक्टर, स्वामीनाथ राम वरिष्ठ सहायक उपयुक्त रोजगार कार्यालय, ग्यासुद्दीन वरिष्ठ सहायक लघु सिंचाई विभाग, गौरीशंकर राम प्रधान सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, नंदकुमार भारती वरिष्ठ सहायक जिला कार्यक्रम कार्यालय/बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमानगंज, प्रमोद कुमार मीर कनिष्ठ सहायक लघु सिंचाई विभाग एवं नीरज कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक लघु सिंचाई विभाग बलिया।
जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करेंगे। रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम, पता व मोबाइल नंबर तथा शिकायत का विवरण अंकित करते हुए शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण 21 फरवरी को सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट से निर्धारित प्रारूप पर परीक्षा तैयारी संबंधी ओके रिपोर्ट प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
addComments
Post a Comment