वाराणसी मंडल : डीआरएम श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड का किया विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण


वाराणसी, 18 जनवरी, 2024; वाराणसी मंडल के  मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव आज 18 जनवरी, 2024 को गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड का संरक्षा, परिचालनिक सुगमता सम्बंधित विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।


विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री  विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और कार्य की गुडवत्ता की जाँच की।


इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं वरिष्ठ  रेल पर्वेक्षक उपस्थित थे।


अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से मंडल रेल प्रबंधक थावे जं पहुंचे और थावे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन्होंने थावे जं सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों, स्टेशन पैनल, संरक्षा उपकरणों, यात्री सुविधाओं, स्टेशन पर स्थित स्टालों के वेंडरो का लाइसेंस तथा पीने के पानी  की समुचित व्यवस्था, प्लेट फॉर्म, प्लेटफार्म पर लगे शेड, प्रकाश व्यवस्था, महिला और पुरुष उच्च क्षेणी प्रतीक्षालय, गार्ड  एवं लोको पायलट की रनिंग रूम, तथा थावे रेलवे आवासीय कालोनी में स्थित रेलवे आवासों  का  गहन निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। अपने निरीक्षण के दौरान  उन्होंने थावे जं रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 21.21 करोड़ की लागत से चल रहे पुनर्विकास  कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशनों पर पेय जल की उपलब्धता एवं शौचालय का भी गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल मंडल इंजीनियर-2 श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, सहायक मंडल इंजीनियर श्री मनीष तिवारी, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित मंडल के  वरिष्ठ  पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।


इसके पूर्व अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक  श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पड़रौना स्टेशन का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने पड़रौना में प्रगतिशील यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति एवं प्रस्तावित अन्य योजनाओं की रूप रेखा देखी। इसके साथ ही उन्होंने नए स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, अप्रोच रोड, बुकिंग कार्यालय, स्टेशन मास्टर कक्ष, स्टेशन पैनल एवं संरक्षा उपकरणों का व्यापक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय को सुव्यवस्थित करने अतिरिक्त फर्नीचर लगाने तथा प्रगतिशील निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने का निर्देश दिया।


इसके पूर्व उन्होंने कप्तानगंज स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का भी स्थलीय  निरीक्षण किया। अमृत भारत योजना के अंतर्गत उन्होंने कप्तानगंज स्टेशन के भवन सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण, यात्री आरक्षण भवन के सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और सभी कार्य समय सीमा में मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन पैनल, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल एवं स्टेशन पर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण भी किया।


विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड के रेल पथ की डीप स्क्रीनिंग के साथ ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन के एलाइनमेंट की जाँच की, सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।





Comments