*पारम्परिक और भव्यतापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : डीएम*
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध की बैठक संपन्न हुई। सीआरओ त्रिभुवन द्वारा दिन भर के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी वहां उपस्थित अधिकारियों और समाजसेवी संगठन पदाधिकारियों दी।
सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि प्रातः 7:00 बजे से क्रास कंट्री रेस-05 किलोमीटर साइकिल रेस लड़कों के लिए एवं ढाई किलोमीटर क्रास कंट्री रेस लड़कियों के लिए आयोजित की जाएगी। यह रेस वीर लोरीक स्टेडियम से प्रारंभ होकर बांसडीह रोड पर टकरसन काशीराम पॉकेट के बोर्ड तक जाएगी और पुनः वापस आकर वीर लोरिक स्टेडियम में समाप्त हो जाएगी। इसके संयोजक उप जिलाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी होंगे। इस आयोजन में सड़कों पर गड्ढे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका बलिया के सहायक अभियंता हुआ पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया।
8:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर संबंधित विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और झंडा अभिवादन के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा।
9:30 बजे से पुलिस परेड मैदान में पुलिस अधीक्षक की देखरेख में परेड की सलामी शासनादेश में वर्णित व्यवस्था ली जाएगी, इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा विधवाओं/अभिभावकों को ससम्मान आमंत्रित किया जाएगा।
प्रातः 10:00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में झंडा अभिवादन तथा इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाएगा।इस अवसर पर सभी स्कूलों की प्रधानाचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता पर निबंध प्रतियोगिताएं और बच्चों के खेल कूद का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।
11:30 बजे प्रातः से जिला चिकित्सालय बलिया में रोगियों को फल एवं दूध का निशुल्क वितरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के देखरेख जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
11:00 बजे से ही वीर लोरिक स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अपराह्न 2:00 बजे से वार्ड नंबर -14 वेंदुआ में मलीन बस्तियों की व्यापक साफ सफाई एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं धुलाई अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बलिया के नेतृत्व एवं शिवकुमार सिंह कौशिकेय और मंजय सिंह के संयोजन में संपन्न किया जाएगा।
सबसे अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।
अपराह्न 2:00 बजे से पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, पीआरडी के जवानों एवं स्काउट, कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर के साथ रूट मार्च किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया।
अपराह्न 3:00 बजे से सार्वजनिक सभा टाउन हॉल में होगी, जहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद के सभी तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं सभी विकासखंडों में संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा नगर पालिका और नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय एकता सर्व धर्म सद्भाव एवं तिरंगे झंडे के बारे में तथा लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जानकारी जन-साधारण को दी जाएगी और जागरूक मतदाता को यह बताया जाएगा कि वह अपना मताधिकार का उपयोग कर जनतंत्र को मजबूती प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है, जिसे हम सभी बहुत धूमधाम से मनाते हैं। यह तिथि हमारे लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वतंत्रता तथा गणतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए त्याग तथा कठिन परिश्रम का संदेश लेकर आती हैं। कहा कि जनपद में पारंपरिक तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी शिव कुमार सिंह कौशिकेय, बलजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इसी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने और 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस जागरूकता कार्यक्रम के लिए गंगा बहुउद्देशीय सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर आमजन मानस को जोड़ते हुए बच्चों द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाई जाए। कहा कि इन दोनों अवसरों पर जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
addComments
Post a Comment