लोकसभा चुनाव के लिए सलेमपुर से डॉ. अवधेश चौधरी, बलिया से डॉ. प्रकाश कुमार पांडेेय, को प्रत्याशी बनाया गया है।
बलिया। आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को बलिया में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार पांडेय एवं डॉ. अवधेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता करते हुए डॉ. प्रकाश कुमार पांडेय ने कहा कि इस समय देश एक अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है और संसद से विपक्ष के सांसदों को बाहर कर सरकार बिना चर्चा किए हुए नियम कानून बना रही है और जिसका खामियाजा देश की पूरी जनता को इस वर्ष के पहले ही दिन झेलना पड़ा, जब देश में चक्काजाम हुआ। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि पार्टी ने 2 जनवरी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम लिस्ट जारी की जिसमें सलेमपुर से डॉ. अवधेश चौधरी, बलिया से डॉ. प्रकाश कुमार पांडेेय, कन्नौज से सुभाष चंद्र दोहरे एवं लखनऊ से डॉ. आरती को प्रत्याशी बनाया गया है। इस अवसर पर डॉ. अवधेश चौधरी ने कहा की देश की 80 करोड़ जनता को 5 किलो अनाज देकर बहलाया जा रहा है और दूसरी तरफ यह हो रहा है कि चंद पूंजिपतियों की झोली सरकारी संसाधनों से भरी जा रही है।
इस अवसर पर बलिया जिलाध्यक्ष बजरंगबली यादव, रमेश यादव, श्याम नारायण यादव, संतोष चौधरी, दिनेश कुमार, मनोज सिंह, लल्लन राजभर, वीरेंद्र कुमार राणा, राजकुमार सिंह, रमाशंकर सिंह, रमेश कुमार, सुखनंदन राम, इस्लाम अंसारी, हीरालाल जी उपस्थित रहे।
डाॅ. प्रकाश कुमार पांडेय
प्रदेश उपाध्यक्ष
आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक उत्तर प्रदेश।
addComments
Post a Comment