मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने श्री अतुल दीप को किया सम्मानित


वाराणसी 19 जनवरी, 2024। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कोरियर के पद पर कार्यरत श्री अतुलदीप ने कर्नाटक के बेंगलुरु में 26.02.2023 से 08.03.2023 तक आयोजित तीसरी सीनियर मेंस अंतर विभागीय नेशनल हाकी प्रतियोगिता में भारतीय रेल की टीम में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से  प्रतिभाग करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के हाकी खिलाड़ी श्री अतुल दीप ने गोवा में 26 अक्टूबर-2023 से 09 नवम्बर, 2023 तक आयोजित नेशनल गेम-2023 में उत्तर प्रदेश की हाकी टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसमें यू.पी. हॉकी टीम को काँस्य पदक प्राप्त हुआ है।

इसके पूर्व हुए नेशनल गेम्स-2022 में यू.पी. टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी मंडल के हाकी खिलाड़ी श्री अतुल दीप ने रजत पदक प्राप्त किया था।

श्री अतुल दीप की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने कार्यालय में सम्मानित कर बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री समीर पॉल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।

उल्लेखनीय है वाणिज्य विभाग में कोरियर के पद पर कार्यरत श्री अतुल दीप वाराणसी के लक्ष्मणपुर, भोजूबीर के निवासी हैं और वे भारतीय रेलवे एवं उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की तरफ से प्रतिभाग करते हैं। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।



Comments