वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा मकर संक्रान्ति एवं माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये निम्नलिखित अनारक्षित मेला विशेष गाड़ियां निम्नवत चलाई जायेंगी। इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14, 24 जनवरी, 08, 13, 23 फरवरी एवं 07 मार्च, 2024 को बनारस से 22.30 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 22.37 बजे, हरदत्तपुर से 22.46 बजे, राजातालाब से 22.54 बजे, बहेरवा हाल्ट से 23.01 बजे, निगतपुर से 23.08 बजे, कछवा रोड 23.16 बजे, कटका से 23.27 बजे, माधो सिंह से 23.48 बजे, अहिमनपुर से 23.54 बजे, दूसरे दिन अलमऊ हाल्ट से 00.01 बजे, ज्ञानपुर रोड से 00.14 बजे, सराय जगदीश से 00.22 बजे, जंगीगंज से 00.28 बजे, अतरौरा से 00.36 बजे, भीटी से 00.44 बजे, हंडिया खास से 00.53 बजे, सैदाबाद से 01.01 बजे, रामनाथपुर से 01.13 बजे तथा झूसी से 01.30 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी एवं 08 मार्च, 2024 को प्रयागराज रामबाग से 09.25 बजे प्रस्थान कर झूसी से 09.45 बजे, रामनाथपुर से 09.56 बजे, सैदाबाद से 10.06 बजे, हंडिया खास से 10.16 बजे, भीटी से 10.25 बजे, अतरौरा से 10.31 बजे, जंगीगंज से 10.39 बजे, सराय जगदीश से 10.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.55 बजे, अलमऊ हाल्ट से 11.02 बजे, अहिमनपुर से 11.09 बजे, माधो सिंह से 11.17 बजे, कटका से 11.43 बजे, कछवा रोड से 11.52 बजे, निगतपुर से 12.00 बजे, बहेरवा हाल्ट से 12.05 बजे, राजातालाब से 12.14 बजे, हरदत्तरपुर से 12.22 बजे तथा भूलनपुर से 12.29 बजे छूटकर बनारस 13.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी एवं 08 मार्च, 2024 को बनारस से 08.00 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 08.07 बजे, हरदत्तपुर से 08.16 बजे, राजातालाब से 08.24 बजे, बहेरवा हाल्ट से 08.31 बजे, निगतपुर से 08.38 बजे, कछवा रोड 08.46 बजे, कटका से 08.57 बजे, माधो सिंह से 09.07 बजे, अहिमनपुर से 09.13 बजे, अलमऊ हाल्ट से 09.20 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.29 बजे, सराय जगदीश से 09.37 बजे, जंगीगंज से 09.43 बजे, अतरौरा से 09.51 बजे, भीटी से 09.57 बजे, हंडिया खास से 10.06 बजे, सैदाबाद से 10.16 बजे, रामनाथपुर से 10.28 बजे तथा झूसी से 10.40 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 11.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05112 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी एवं 08 मार्च, 2024 को प्रयागराज रामबाग से 17.10 बजे प्रस्थान कर झूसी से 17.27 बजे, रामनाथपुर से 17.38 बजे, सैदाबाद से 17.48 बजे, हंडिया खास से 17.58 बजे, भीटी से 18.07 बजे, अतरौरा से 18.13 बजे, जंगीगंज से 18.21 बजे, सराय जगदीश से 18.27 बजे, ज्ञानपुर रोड से 18.37 बजे, अलमऊ हाल्ट से 18.44 बजे, अहिमनपुर से 18.51 बजे, माधो सिंह से 18.59 बजे, कटका से 19.09 बजे, कछवा रोड से 19.18 बजे, निगतपुर से 19.26 बजे, बहेरवा हाल्ट से 19.31 बजे, राजातालाब से 19.40 बजे, हरदत्तपुर से 19.48 बजे तथा भूलनपुर से 19.55 बजे छूटकर बनारस 20.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
05113 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2024 को भटनी से 20.45 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 21.02 बजे, बेलथरा रोड से 21.22 बजे, कीड़िहरापुर से 21.36 बजे, मऊ से 22.05 बजे, दुल्लहपुर से 22.29 बजे, जखनियाँ से 22.45 बजे, सादात से 22.56 बजे, औंड़िहार से 23.15 बजे, सारनाथ से 23.40 बजे, दूसरे दिन वाराणसी सिटी से 00.10 बजे, वाराणसी जं. से 00.35 बजे, बनारस से 00.55 बजे, माधो सिंह से 01.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.45 बजे, हंडिया खास से 02.10 बजे तथा झूसी से 02.45 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 03.20 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05114 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 09 फरवरी, 2024 को प्रयागराज रामबाग से 12.45 बजे प्रस्थान कर झूसी से 13.00 बजे, हडिया खास से 13.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 13.48 बजे, माधो सिंह से 14.02 बजे, बनारस से 15.25 बजे, वाराणसी जं. से 15.45 बजे, वाराणसी सिटी 16.15 बजे, सारनाथ से 16.28 बजे, औंड़िहार से 16.55 बजे, सादात से 17.15 बजे, जखनियाँ से 17.26 बजे, दुल्लहपुर से 17.36 बजे, मऊ से 18.05 बजे, कीड़िहरापुर से 18.24 बजे, बेलथरा रोड से 18.38 बजे तथा सलेमपुर से 18.57 बजे छूटकर भटनी 19.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथ एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
05115 गोरखपुर जं.-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2024 को गोरखपुर जं. से 16.00 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 16.36 बजे, देवरिया सदर से 17.10 बजे, भटनी से 17.35 बजे, सलेमपुर से 17.52 बजे, बेलथरा रोड से 18.12 बजे, कीड़िहरापुर से 18.26 बजे, मऊ से 18.55 बजे, दुल्लहपुर से 19.17 बजे, जखनियाँ से 19.32 बजे, सादात 19.43 बजे, औंड़िहार से 20.05 बजे, सारनाथ से 20.26 बजे, वाराणसी सिटी से 20.45 बजे, वाराणसी जं. से 21.10 बजे, बनारस से 21.30 बजे, माधो सिंह से 22.05 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.18 बजे, हंडिया खास से 22.43 बजे तथा झूसी से 23.20 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 23.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर जं. अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 09 फरवरी, 2024 को प्रयागराज रामबाग से 20.00 बजे प्रस्थान कर झूसी से 20.20 बजे, हंडिया खास से 20.43 बजे, ज्ञानपुर रोड से 21.10 बजे, माधो सिंह से 21.26 बजे, बनारस से 22.50 बजे, वाराणसी जं. से 23.15 बजे, वाराणसी सिटी 23.35 बजे, सारनाथ से 23.45 बजे, दूसरे दिन औंड़िहार से 00.15 बजे, सादात से 00.33 बजे, जखनियाँ से 00.44 बजे, दुल्लहपुर से 00.54 बजे, मऊ से 01.25 बजे, कीड़िहरापुर से 01.44 बजे, बेलथरा रोड से 01.58 बजे, सलेमपुर से 02.17 बजे, भटनी से 02.45 बजे, देवरिया सदर से 03.30 बजे तथा चौरी चौरा से 03.55 बजे छूटकर गोरखपुर जं. 05.25 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथ एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
आवश्यक दिनों पर प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का अप एवं डाउन दोनों तरफ से 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment