वाराणसी 19 जनवरी, 2024; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर-विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 19 जनवरी, 2024 परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच में मैच खेला गया। परिचालन विभाग ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।113 रनों की शानदार शतकीय पाली खेलने वाले और तीन विकेट लेने वाले रामप्रवेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के बेहतरीन ऑलराउंडर एवं कोच श्री कलाम अली खान के द्वारा दिया गया।
परिचालन ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाएं। परिचालन की तरफ से कल शानदार 114 रन बनाने वाले रामप्रवेश यादव ने आज फिर 63 बॉल पर 15 चौके और चार छक्के की मदद से 113 रन बनाए, मनीष ने 22 बॉल पर 6 चौके की मदद से 32 रन तथा गौरव ने 13 बॉल पर छह चौके में से 29 रन बनाएं। इंजीनियरिंग की तरफ से सुभाष ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए, अजीत और विजय को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंजीनियर विभाग की पूरी टीम 18.5 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई परिचालन विभाग ने 74 रनों से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। परिचालन की तरफ से रामप्रवेश में तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट और आशीष पांडे ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए गोविंद, आशीष, गौरव, विमलेश और मनीष को एक विकेट प्राप्त हुआ। 113 रनों की शानदार शतकीय पाली खेलने वाले और तीन विकेट लेने वाले रामप्रवेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के बेहतरीन ऑलराउंडर एवं कोच श्री कलाम अली खान के द्वारा दिया गया।
इस अंतर-विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल का मैच वाणिज्य और विद्युत टीआरडी के बीच खेला जाएगा। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment