पूर्वोत्तर रेलवे के नवागत प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिन्हा ने सम्भाला पदभार


गोरखपुर, 04 दिसम्बर, 2023: श्री मनोज कुमार सिन्हा ने 04 दिसम्बर, 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व, आप भारतीय रेल परिवहन प्रबन्धन संस्थान, लखनऊ में अपर महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

आई.आई.टी., बी.एच.यू. से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक एवं एम.बी.ए. की उपाधि प्राप्त करने के उपरान्त श्री सिन्हा भारतीय रेल यातायात सेवा के 1989 बैच के माध्यम से रेल सेवा में आये। आपकी पहली नियुक्ति पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक के रूप में हुई। इसके पश्चात श्री सिन्हा ने सोनपुर, समस्तीपुर एवं लखनऊ मण्डल में कार्य किया। श्री सिन्हा ने पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक एवं अधीक्षक, गोरखपुर क्षेत्र के रूप में भी कार्य किया। आप पूर्वाेत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे में परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे-वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एवं उप मुख्य यातायात प्रबन्धक आदि पदों पर कार्य कर चुके हैं। श्री सिन्हा आई.आर.सी.टी.सी. में मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा आर.डी.एस.ओ., लखनऊ में निदेशक व कार्यकारी निदेशक/यातायात व मनोतकनीकी निदेशालय के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। 

आपको रेल प्रबन्धन एवं प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है। आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। 

 (पंकज कुमार सिंह) 

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी



       




Comments