जिलाधिकारी ने की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के संबंध में हुई बैठक की समीक्षा
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित जनपद स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बोर्ड द्वारा निर्धारित कुछ विवादित परीक्षा केंद्रों की दोबारा से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि जिले में 186 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो गया है, जिसमें हाई स्कूल और इंटर के 138582 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित छात्र संख्या और मानकों के अनुरूप परीक्षा केदो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है पिछले साल 168 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित विवादित परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जनपद का कोई भी डिबार और ब्लैकलिस्टेड स्कूल या कॉलेज परीक्षा केंद्र नहीं बनना चाहिए। सभी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन, वॉइस रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरे जैसे संसाधन संचालित अवस्था में होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को यूपी बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा को सकुशल और नकल विहीन कराने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को अपनी ज़िम्मेदारियों को सकुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए परीक्षा को निर्विवादित रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस बैठक में सीआरओ त्रिभुवन सहित सभी एसडीएम मौजूद थे।
addComments
Post a Comment