वाराणसी 11 दिसम्बर, 2023; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा. अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 10 दिसम्बर, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, देवरिया सदर एवं अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से पकहा बाजार स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 16 अदद् ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। 09 दिसम्बर, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस, सीवान द्वारा संयुक्त रूप से अपराधिक गतिविधियों की निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-01 पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले 04 शातिर चोरों को यात्री से चोरी किये हुये एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
09 दिसम्बर, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, इंदारा द्वारा गाड़ी संख्या-18201 से महिला यात्री का छूटा एक पर्स बरामद किया गया। 10 दिसम्बर, 2023 को महिला यात्री के उपस्थित होने पर पर्स को उसे सुपुर्द किया।
इसी क्रम में 08 दिसम्बर, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी संख्या-15003 में 12 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को बाल कल्याण समिति देवरिया को सुपुर्द किया गया। 08 दिसम्बर, 2023 को रेलवे सुरक्षा गोरखपुर को प्लेटफार्म संख्या- 02 पर 11 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को जिला बाल संरक्षण गोरखपुर को सुपुर्द किया गया।
07 दिसम्बर, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस, छपरा द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान प्लेेटफार्म संख्या-01 से यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक चोर को यात्री का चोरी किया हुआ चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
08 दिसम्बर, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर सिटी द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गाजीपुर आरक्षण केन्द्र से रेलवे टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को 01 यात्रा शेष काउण्टर टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। 08 दिसम्बर, 2023 को अपराध आसूचना शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर न्यू बहादुर मार्केट लोहता बाजार, वाराणसी से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 26 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया । 08 दिसम्बर, 2023 को अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर क्षेत्र द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर महावीर छपरा बांसगांव रोड, गोरखपुर से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 12 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया।
08 दिसम्बर, 2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या 22436 से यात्री का छूटा एक लैपटॉप बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर लैपटौप को उसे सुपुर्द किया गया। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment