परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह अखार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुए शामिल
बलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रारंभ 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' जन-जन के जीवन में समृद्धि लाने का काम करेगी। इससे डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक होगी।
यह बातें दुबहड़ विकास खंड के अखार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति जन-जन तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। कहा जब तक योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से नहीं पहुंचेगा देश का असल विकास नहीं होगा। कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए यह यात्रा वरदान साबित होगी। यह एक ऐसी देशव्यापी यात्रा है जो देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगा। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस दौरान दर्जनों बच्चों का अन्नप्राशन व महिलाओं की गोद भराई आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह, लक्की सिंह, अनिल पांडेय, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, दुबहड़ के प्रधान प्रभात पांडेय, भरसड़ के प्रधान भगवान चौधरी, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment