रामपुर, (दलन छपरा) बलिया। भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 139 जयंती रविवार को धर्मपत्नी के गृह ग्राम रामपुर के प्रांगण में स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा से आहत होकर बाँह पर काली पट्टी बांधकर बोरे में लिपटी आदमकद प्रतिमा के सामने तैलचित्र रखकर मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित दर्जनों लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, वक्ताओं ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी राजमाता राजवंशी देवी की मूर्ति का स्थापना आज से 25 वर्षों पूर्व किया गया था मूर्ति के अनावरण हेतु देश के दर्जनों माननीय को व्यक्तिगत तथा प्रतिवेदन देकर अनावरण का समय मांगा गया लेकिन कोई भी राजनेता आज तक समय नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ आज स्थानीय स्तर पर भी जिलाधिकारी को दिए गए कई बार के प्रतिवेदन के बावजूद न तो उक्त स्थल की साफ सफाई ही की जा रही है ना ही कोई सुधि लेने वाला है जिसको लेकर इस पर काफी रोस प्रकट किया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश का ऐसे विभूतियों का मूर्ति अनावरण के लिए एक घंटे का समय नहीं है, यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है। उपस्थित लोगों ने यह निर्णय लिया कि आगामी लोकसभा में सभी लोग बाँह में काली पट्टी बांधकर मतदान करेंगे।
इस मौके पर आदर्श ग्राम विकास संस्थान के सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान टुनटुन राम, हृदयानंद यादव, शिक्षक महावीर यादव, पूर्व प्रधान राजदेव राम, अर्जुन सिंह, सुशील पासवान, नवनीत कुमार, अनिल लाल, अशोक, शिक्षक उमेश पांडे, चंद्रभान सिंह, अंजली श्रीवास्तव, राजाराम, दीपक श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहें अध्यक्षता रजनीश श्रीवास्तव व संचालन राहुल श्रीवास्तव ने किया।
addComments
Post a Comment