जनपद संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाज़ीपुर। गाजीपुर जनपद का ग्राम शेरपुर शहीदों की धरती कही जाती है।इसी क्रम में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में दोपहर बीएसएफ द्वारा गस्त के दौरान नक्सलियों ने माइंस बिछाए थे। माइंस के क्षेत्र में आने से ग्राम शेरपुर खुर्द जिला गाजीपुर निवासी बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश राय शहीद हो गए। इस संबंध में परिजनों ने बताया है कि छत्तीसगढ़ से बीएसएफ के अधिकारियों ने लगभग 3 बजे दोपहर उनके शहीद होने की सूचना दी। सूचना पाकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग दरवाजे पर इकट्ठे होने लगे। खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव एवं क्षेत्रीय लोग शहीद अखिलेश राय के पैतृक निवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया जाता है कि अभी 2 दिन पहले ही गांव से एक सप्ताह की छुट्टी बीताकर वे अपने तैनाती स्थल पर गए थे। बीएसएफ की टुकड़ी के साथ दोपहर गस्त करते समय नक्सलियों द्वारा बिछाए गए माइंस की चपेट में आने से वे शहीद हो गए। उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ा है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चे भी अपने पिता को याद कर रहे हैं। सभी की आंखें नम हैं।
addComments
Post a Comment