बलिया : दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण

 


बेसिक शिक्षा विभाग व एलिम्को (कानपुर) के सहयोग से हुआ वितरण

बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग व एलिम्को (कानपुर) के सहयोग सोमवार को बेलहरी के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने सहायक उपकरण उपलब्ध कराये। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।


इस दौरान 16 ट्राइसाइकिल, 12 व्हील चेयर, 10 बैशाखी, छह कैलिपर्स, 13 रोलेटर, 08 सीपी चेयर, सात स्मार्ट केन, सात ब्रेल कीट, 46 श्रवण यन्त्र व सात ब्रेल स्लेट वितरित किये गए।


कार्यक्रम में बेलहरी ब्लॉक के स्पेशल एजुकेटर जितेन्द्र सिंह, कुलदीप शर्मा, प्रभाकर शर्मा, बेलहरी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा, बृजकिशोर पाठक आदि मौजूद थे। जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओमप्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता बेलहरी के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने की।



Comments