बलिया। निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर (एनबीएमसी) के पोर्टल के उपयोग में बलिया की एसआरजी टीम को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। बलिया बेसिक शिक्षा परिषद की टीम को मिली इस सफलता पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खुशी जाहीर किया है।
ज्ञात हो कि एनबीएमसी पोर्टल का निर्माण बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं निपुण भारत मिशन, सपोर्टिव सुपरविजन, जिला टास्क फोर्स, ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा किए गए निरीक्षण, छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति, कायाकल्प आदि की निगरानी करने के लिए किया गया है। जिला टास्क फोर्स एवं ब्लॉक की बैठकों में उक्त पोर्टल से प्राप्त डाटा की समीक्षा की जाती है। उसी के आधार पर आगे की कार्ययोजना तथा रणनीति का निर्माण किया जाता है।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी किए गए प्रदर्शन सूचक में जनपद बलिया 150 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर है, जबकि सूची में दूसरे स्थान पर काबिज जनपद गाजीपुर बलिया से आधे 75 अंक प्राप्त कर सका है। बलिया की एसआरजी टीम में आशुतोष सिंह तोमर, संतोष चंद्र तिवारी तथा श्रीमती चित्रलेखा सिंह शामिल है।
जनपद की एसआरजी टीम के शानदार प्रदर्शन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण ओम प्रकाश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आलोक त्रिपाठी, माधवेंद्र पांडेय, डायट प्रवक्ता अविनाश कुमार सिंह, सुमित भास्कर, मृत्युंजय सिंह, एआरपी शशि भूषण मिश्र, भवतोष पांडेय, संतोष वर्मा आदि ने बधाई दी है।
addComments
Post a Comment