बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में जिन विद्यालयों से तीन या चार की संख्या में बच्चे चयनित हुए थे, उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने मंगलवार को सम्मानित किया। राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षिका/नोडल प्रतिमा उपाध्याय की उपस्थिति में 9 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही बीएसए ने सभी का हौंसला अफजाई किया। कहा कि आप सभी की मेहनत का इससे अच्छा प्रतिफल और कुछ नहीं हो सकता।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह 1000 रुपये चार वर्ष तक सरकार देगी। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। बीएसए ने कहा कि आपकी निरंतरता से बच्चों को बेहतर भविष्य मिल रही है। बच्चों की तैयारी कराने का यह सिलसिला जारी रहे। बीएसए ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए निपुण लक्ष्य के प्रति मेहनत जारी रखना है।
इन्हें मिला सम्मान : कम्पोजिट विद्यालय नदौली के अनुदेशक महेश कुमार, कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह के सहायक अध्यापक राकेश कुमार यादव, कम्पोजिट विद्यालय रसूलपुर के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार, कम्पोजिट विद्यालय ईसार पीथा पट्टी के अनुदेशक राकेश कुमार सिंह, जूनियर हाई स्कूल अखार के सहायक अध्यापक मो. कैश, कम्पोजिट विद्यालय बेलसरा के सहायक अध्यापक समरेन्द्र प्रताप सिंह, जूनियर हाई स्कूल करनछपरा के सहायक अध्यापक नीरज कुमार सिंह, जूनियर हाई स्कूल त्रिकालपुर की सहायक अध्यापक अंजली तिवारी, कम्पोजिट विद्यालय पकवाइनार के सहायक अध्यापक रामकेश यादव शामिल रहे।
addComments
Post a Comment