जनपद संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बलिदानी अखिलेश कुमार राय के शेरपुर खुर्द पैतृक आवास पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोक समताप्त परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बढ़ाते हुए परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश सेवा में लगे बलिदानी अखिलेश कुमार राय के परिवार के इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ हमेश खड़ी रहेगी और हर संभव उनकी मदद के लिए तैयार है।
इस अवसर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित बलिदानी अखिलेश कुमार राय की पत्नी विन्ध्या के नाम जारी 50 लख रुपए का चेक परिवहन मंत्री श्री सिंह ने बलिदानी की पत्नी विंध्य राय के अस्वस्थ होने के कारण बलिदानी के पुत्रियों एवं पुत्र को सौंपा। इस अवसर पर बलिदानी के परिवार के सदस्यों के अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ए के सिंह, उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति सहयोग और सुरक्षा की पत्नी ने लगाई गुहार-वैसे तो बलिदानी अखिलेश कुमार राय की पत्नी विंध्या राय अभी भी पति के बलिदान के सदमे से पूरी तरह उबर नहीं सकी है लेकिन चिकित्सक द्वारा उपचार की पक्ष उनकी स्थिति में मामूली सुधार हो रहा है और अब वह कुछ-कुछ बोल भी पा रही है उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से सरकार द्वारा जो भी सुविधा उन्हें दी जा रही हैं वह आराम से उन्हें मिल जाए और उनके बच्चों के परिवार और सुरक्षा की गुहार लगाई परिवहन मंत्री श्री सिंह ने उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने कहा कि वह स्वयं परिवार का कुशल क्षेम पूछते रहेंगे और जब भी आवश्यक हो परिवार के लोग भी उन्हें बताते रहेंगे।
addComments
Post a Comment