बलिया में भव्य शोभायात्रा का आयोजन 30 दिसंबर को


बलिया, 29.12.2923। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर के गर्भगृह में रामलला के बाल रूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त 01 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जनसंपर्क अभियान के क्रम में 30 दिसंबर 2023 शनिवार को एक शोभायात्रा निकलनी है जिसमें जिले से लगभग पचास हजार लोग सम्मिलित होंगे। यह शोभायात्रा शहर के रामलीला मैदान से अपरान्ह 12 बजकर 30 मिनट से प्रारम्भ होकर श्री बालेश्वर बाबा मंदिर, हनुमानगढ़ी, चौक, सेनानी उमाशंकर चौराहा, चित्तू पाण्डेय  होते हुए टी डी. कॉलेज चौराहा स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर पहंचेगा।

उपरोक्त जानकारी अभियान के समन्वयक अरुण मणि द्वारा दी गयी।

*भवदीय*

*मारुति नन्दन*

*प्रचार प्रमुख*

*श्री राम मंदिर, नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण महा जनसंपर्क अभियान जिला समन्वय टोली-बलिया*

*मो.न. 9415252121*



Comments