बलिया : पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली के त्योहार की पूर्व संध्या पर बालगृह बालक में बच्चों को मिष्ठान, फल एवं आतिशबाजी/पटाखें वितरित कर उन्हें स्नेह सहित दीपावली की शुभकामनाएं दी


बलिया। दीपावली के त्योहार की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 11.11.2023 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस.आनन्द व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, CWC के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रशान्त पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अशोक मिश्रा, थानाध्यक्ष फेफना श्री रोहन राकेश सिंह थाना फेफना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पहिया स्थित बालगृह/विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण सेन्टर में जाकर वहां रह रहे बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली के त्योहार को मनाया गया। 


इस दौरान बच्चों के रहन-सहन के विषय में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई तथा बच्चों को मिष्ठान, फल, चॉक्लेट व फुलझड़ी वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी। 


पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अन्य क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अनाथ व बेशहारा बच्चों/बुजुर्गों तथा गरीब परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया। 


इस अवसर पर अधिकारीगण द्वारा बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, पटाखें, मोमबत्ती आदि वितरित करते हुए इन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी। पुलिस की इस सहृदयता से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे तथा बेशहारा बुजुर्गों का ढ़ेरों आशीर्वाद प्राप्त हुआ।






Comments