बलिया : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को सौंपी स्नान पर्व की जिम्मेदारी


स्नानार्थियों की सुविधा को मुस्तैद रहेंगे सभी कार्यकर्ता

बलियाः कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जुटे जिला प्रशासन के साथ ही भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भी स्वयंसेवक के रूप में अपना योगदान देगा। स्नान पर्व में आने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए पार्टी के कार्यकर्ता नगर के प्रमुख स्थलों से लेकर गंगा घाट तक पूरी तत्परता से मुस्तैद रहेंगे। 


यह बातें प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने शनिवार को नारायणी सिनेमा स्थित कार्यालय पर नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि स्नान पर्व पर होने वाली अपार भीड़ को देखते हुए कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तैदी से लगना होगा। कहा कि भीड़ को देखते हुए नगर की सीमा में सभी प्रमुख जगहों पर खानपान के साथ ही चाय व नाश्ते के स्टाल लगाए जाएंगे। स्नानार्थियों की सुविधा के लिए कार्यकर्ता गंगा घाट से लेकर सभी स्टालों तक पर प्रमुखता से तैनात रहेंगे। इसमें कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से जिला प्रशासन व पुलिस बल का पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। खासकर बुजुर्गों व महिलाओं के साथ किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखना होगा। कहा कि इस दौरान लगाए जाने वाले सभी स्टालों पर दवा आदि की भी व्यवस्था रहेगी। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि स्नान पर्व को मिल-जुलकर सफल बनाएं। 


बैठक में नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, भाजपा के जिला मंत्री अरूण सिंह बंटू, वशिष्ठ दत्त पांडेय, महावीर पाठक, अभिषेक सोनी, अवनीश शुक्ला, कमलेश सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, अंजनी सिंह, पप्पू पांडेय आदि मौजूद रहे।



Comments