बलिया : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन जरूरी : सुनील कुमार यादव


बलिया। बच्चों के विकास में उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों का अत्यंत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। बच्चे अपने जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण चीजों को अपनी बाल्यावस्था में ही सीखते हैं। 

बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन ''फ़ीनिक्स इंटरनेशनल स्कूल'' में रविवार सुबह 9 बजे से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र का पट अनावरण कर एवं चरणों में पुष्पार्चन करके सरस्वती वंदना से किया गया। 

इसके पश्चात बीते अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों को अभिभावकों को बताते हुए विद्यार्थियों के अंकपत्रों का वितरण किया गया।  सम्मेलन में अभिभावकों से सर्वप्रथम विद्यार्थियों के शैक्षिक जीवन के बारे में विवरण लिया गया। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षा को संतोषजनक बताते हुए कहा कि जिले में बहुत कम ऐसे विद्यालय है जिनमें शिक्षक बच्चों के अध्ययन की जानकारी लेने हेतु घरों तक पहुंचते हैं। सम्मेलन में विद्यालय के निर्देशक श्री सुनील यादव ने कहा कि विद्यालय केवल ईट और सीमेंट से बना भवन नहीं बल्कि माँ सरस्वती का पावन प्रांगण होता है जिसमें बच्चों को प्रेम एवं स्नेह के साथ उन्हें शिक्षित करना हैं। अभिभावक, विद्यार्थी एवं शिक्षक एक परिवार होता है जिनका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास हैं और इसमें अभिभावक- शिक्षक सम्मेलन अनिवार्य होता है। इसके आगे उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र की आधारशिला होते हैं। अगर किसी राष्ट्र की प्रगति को मापना है तो इसके लिए उस राष्ट्र की शिक्षा व्यवस्था को ध्यान देना चाहिए और एक प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण हेतु विद्यार्थियों के विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। 


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने कहा कि बाल्यावस्था निर्माण का समय होता है जिसमें अभिभावकों एवं शिक्षकों दोनों का सामंजस्य होना अनिवार्य हैं। जिस प्रकार एक पौधे को रोपित करने के पश्चात उसकी देखभाल जरूरी है ठीक उसी प्रकार बच्चे भी छोटे पौधे की तरह होते हैं बच्चों की इस अवस्था में ही उन्हें सही रूप में ढ़ालकर उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य दिया जा सकता है। इसके पश्चात् उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों के प्रति आभार ज्ञापित किया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उक्त सम्मेलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, अजय जी, सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं हजारों अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



Comments