यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न


जिला संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय 

मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत यूनिवर्सल कन्वेंट स्कूल आदिलाबाद का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल से एस एस गिरि ने की। तथा मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन मंसूर हुसैन खान ने किया। इस अवसर पर छात्रों ने सबसे पहले सरस्वती वंदना किया। सरस्वती वंदना से पहले मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दीप जलाए तथा उनकी पूजा अर्चना की और कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मिर्जा माजीद बेग के अतिरिक्त सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इनका कार्यक्रम मनमोहन रहा।



Comments