बलिया, 04.11.2023। 'भारत माता को साक्षी मानकर मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए हम निरंतर कार्य करने का संकल्प लेते हैं। जल संरक्षण, वृक्षारोपण और प्लास्टिक प्रबंधन के द्वारा हम पर्यावरण और प्रकृति में सामन्जस्य बनाए रखने का आजीवन प्रयास करेंगे।'
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र के राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख गिरीश नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि 4 नवम्बर को भारत सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया है। इस पवित्र दिन को हम गंगासमग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा सहित सभी जलतीर्थो के तटों पर स्वच्छता, आरती तथा संकल्प किया जाता है और विद्यालयों में विद्यार्थियों-अध्यापकों को भी एतदर्थ संकल्प कराते हैं।
इसी क्रम में जहां सरस्वती विद्या मंदिर व.मा.विद्यालय माल्देपुर, सरस्वती विद्या मंदिर व.मा.विद्यालय जीराबस्ती, बलिया सरस्वती विद्या मंदिर व.मा.विद्यालय भोजापुर बैरिया और अखनपुरा रसड़ा में वहां के प्रधानाचार्यों के द्वारा गंगा महोत्सव में संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वहीं बलिया के माल्देपुर घाट पर विन्ध्यवासिनी राय, मदनमिश्र, राजेन्द्र पाण्डेय, शारदा नन्द चौबे, रोहन सिंह तथा जयकृष्ण चौबे के नेतृत्व में तथा महावीर घाट पर राजेश महाजन, ओमप्रकाश वर्मा एवं मुन्ना उपाध्याय आदि के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन द्वार दी गयी।
addComments
Post a Comment