गाजीपुर : खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बैठक में कई कार्यक्रम की बनाई गई रणनीति


जिला संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय

गाजीपुर। जनपद के विकासखंड मोहम्मदाबाद के सभा भवन में एक साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी सचिव व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कमलेश सिंह यादव ने की। विकासखंड अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में शासन के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने सचिवों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत में शासन की योजनाओं को लाभार्थियों का चयन सुनिश्चित करें।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में उन्होंने बताया कि आगामी 25 नवंबर को राजापुर ग्राम से यह कार्य आरंभ होगा।


बैठक में खंड विकास अधिकारी कमलेश सिंह यादव के अतिरिक्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध राम, ए डी ओ आई एस बी संजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी, सचिव सुरेंद्र सिंह, रामनिवास राय, रवि प्रकाश यादव, रानी कुशवाहा, पूजा सिंह, लल्लन प्रसाद एवं अन्य सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



Comments