पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड, जिला संघ वाराणसी द्वारा चतुर्थ जिला स्काउट गाइड रैली के आयोजन


वाराणसी 04 नवम्बर, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित स्काउट्स एण्ड गाइड की चतुर्थ जिला रैली-2023 का उद्घाटन आज 04 नवम्बर, 2023 को प्रेक्षागृह स्थित स्काउट डेन पर अपराह्न मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्काउट ध्वज फहरा कर किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) श्री रौशन लाल यादव, जिला आयुक्त (स्काउट) सह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक, सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) सह जनसंपर्क अधिकारी, सहायक यांत्रिक इंजीनियर श्री ओजस श्रीवास्तव समेत स्काउट्स एण्ड गाइड जिला संघ के पदाधिकारीगण एवं स्काउट गाइड बच्चे उपस्थित थे। 

पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड, जिला संघ वाराणसी द्वारा चतुर्थ जिला स्काउट गाइड रैली के आयोजन के शुभ अवसर पर आये सभी स्काउट गाइड बच्चों एवं स्काउट गाइड जिला पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा की जिला संघ की चतुर्थ जिला रैली-2023 आप सबके लिये अति महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से आपके अन्दर स्काउट गाइड कला के उचित मूल्यांकन एवं नित नये कलाओं से परिचित होने का भरपूर अवसर प्राप्त होता है। बच्चों आप इस अवसर को हाँथ से न जाने दे और अपने स्काउट कला कौशल सम्बन्धी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेवें और किसी भी विषम परिस्थितियों के सामना करने के लिये मानसिक रूप से तैयार रहें, जो कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य है। इस जिला स्काउट गाइड रैली में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता के साथ ही प्रशिक्षण भी अर्न्तनिहित हैं जो आपके आने वाले भविष्य में विषम परिस्थितियों से लड़ने की योग्यता देगा, जैसे आपदा प्रबन्धन, फायर फायटिंग, प्राथमिक चिकित्सा आदि।


उन्होंने कहा की बच्चों यह संस्था आपके सर्वांगिणविकास के लिये एक प्लेटफार्म का कार्य करती है जिसके माध्यम से आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे ऐसा मेरा विश्वास है। आपका उत्साह व जोश देखकर मुझे भी अपना बचपन याद आ गया, इसी प्रकार आप लोग आपसी प्रेम विश्वास एवं सहयोग के साथ इस शिविर के पांचों दिन आनन्द पूर्वक व्यतीत करें और यहाँ से वह सब कुछ सीख कर जायें जो आपके प्रशिक्षक आपको सिखाना चाहते हैं। इसी भावना के साथ में आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला आयुक्त (स्काउट्स) एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक ने स्काउट गाइड की इस रैली को बच्चों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया की इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में सर्वांगिण विकास किया जायेगा। जिससे यह बच्चे जीवन में कभी भी, कहीं भी विषम परिस्थिति के लिये मानसिक रूप से तैयार होंगे। 


इस जिला स्तरीय रैली में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जैसे मार्च पास्ट, नुक्कड़ नाटक, बैकवुड्समैन कुकिंग, शिविर जीवन, आपदा प्रबन्धन, फायर फायटिंग, एक्सटेम्पोर लेक्चर, कैम्प क्राफ्ट एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसके माध्यम से स्काउट गाइड बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक एवं उनके भीतर के विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं को उजागर किया जायेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड, जिला संघ वाराणसी द्वारा चतुर्थ जिला स्काउट गाइड की पांच दिवसीय रैली में पूर्वोत्तर रेलवे जिला स्काउट्स एण्ड गाइड जिला संघ के सदस्यों यथा शिविर प्रभारी श्री कैलाशनाथ शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती नाहिद फातमा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री नरेंद्र कुमार पाठक, जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती आशा शर्मा, शिविर सचिव श्री अमित कुमार द्वारा महत्वपूर्ण दायित्व निभाया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।





Comments