बलिया : संविधान दिवस का आयोजन, दीवानी न्यायालय प्रांगण, बलिया में किया गया


बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26.11.2023 को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं मूल कर्तव्यों की शपथ वाचन प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसका संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी जनपद न्यायाधीश बलिया द्वारा दीवानी न्यायालय, बलिया के सभी न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भारत की संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं भारतीय संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का शपथ दिलाया।


प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री हुसैन अहमद अंसारी ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुये, उन्होने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इसमें सभी के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, धर्म उपासना की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि प्रावधानों को समाहित किया गया है। सभी को संविधान में दिए गए आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। 


उक्त कार्यक्रम में श्री प्रथम कान्त अपर जनपद न्यायाधीश (पाक्सोएक्ट), श्री सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया, श्रीमती श्रद्धा तिवारी अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बलिया, श्री संजय कुमार गौंड अपर सिविल जज (सी0डि0),  श्री विराट मणि त्रिपाठी, श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री चन्दन सिंह सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी,  समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहें।





Comments