बाइक सवार को बचाने में कंटेनर ट्रक से टकराई


जिला संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय

गाज़ीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत चितबड़ागांव मार्ग पर तड़के सुबह आज 23 नवंबर को लगभग 4 बजे कंटेनर ट्रक से टकरा गई। 

घटना सुबह तड़के लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। मोहम्मदाबाद तहसील मार्ग उत्तर दक्षिण की दिशा की तरफ है। स्थानीय तहसील गोलंबर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर विट्ठल तिराहा है। जहां से पश्चिम की ओर एक सड़क बाजार में जाती है। एक बाइक सवार सुबह अचानक उसी सड़क से चितबड़ागांव मार्ग पर आ गया। जहां चितबड़ागांव से गाजीपुर की ओर आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक मारा। परिणाम स्वरुप ट्रक के पीछे आ रही कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। ट्रक चालक अत्यधिक कोहरा होने की वजह से भाग गया। दूसरी तरफ कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह सौभाग्य का ही था कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। ट्रक चालक बसंत यादव के पैर में हल्की चोट लगी है। कंटेनर चालक ने बताया की बलिया से गिट्टी लादकर वह गाजीपुर की ओर जा रहा था की बाइक सवार को बचाने में कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।



Comments