हाजीपुर: 26.11.2023। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज पटना में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में नई लाईन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन सहित पूर्व मध्य रेल की विविध निर्माण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।
परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें। उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जा सके। उक्त आशय की जानकारी वीरेन्द्र कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेल ने दी।
addComments
Post a Comment