बलिया : कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर संगीत गोष्ठी का हुआ आयोजन


बलिया। आज दिनांक 26/11/23 दिन-रविवार को कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पं० के०पी० मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान बलिया के प्रांगण में संगीत गोष्ठी श्री हरेंद्र नाथ मिश्र जी अध्यक्षता एवं भोला प्रसाद आग्नेय के संचालन में संपन्न हुई। 


इस गोष्ठी में कला उत्सव उत्तर प्रदेश में वादन प्रतियोगिता में कु० आरात्रिका पाठक एवं कु० आकर्षिका पाठक को तृतीय स्थान पर पुरस्कृत करने हेतु, भू वृंद कार्यक्रम (नई दिल्ली) में गायन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कुमारी वैष्णवी राय एवं 'बेलहरी ब्लॉक के शिक्षक संघ का अध्यक्ष श्री शशिकांत ओझा को चुने जाने हेतु सम्मानित किया गया'। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके हुआ, तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, फिर सभी संगीत प्रेमियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आरात्रिका पाठक व आकर्षिका पाठक तथा कुमारी वैष्णवी राय द्वारा प्रतियोगिता में प्रस्तुत गायन को प्रस्तुत किया गया। 


मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अध्यक्ष ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, "यह बच्चियां एक दिन अपने मां-बाप का नाम रोशन करते हुए बलिया जनपद का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करेंगी। 


इसी क्रम में श्री शशिकांत ओझा, शिवम मिश्र, सात्विक आर्यन सिंह, सचिन सिंह, नीरज यादव, आदर्श दीप, विपुल ठाकुर, आरती वर्मा, दिव्यांश, ऐशानी मिश्रा, दिव्यांशी यादव, अमेय तिवारी, अक्षज तिवारी, सुनीता राय, रीना पाण्डेय एवं सपना पाठक इत्यादि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर पहुंचाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव पं० राजकुमार मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Comments