जिला संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के रेवसड़ा में गुरुवार को 1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिक रामचंद्र मिश्र की 52 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यदेव कालेज के प्राचार्य डा0 रामचंद्र दूबे ने बोलते हुए कहा कि अगर देश सुरक्षित है। और हम अपने घरों में शांतिपूर्वक रहते है तो इसका श्रेय मातृभूमि की सेवा करने वाले वीर सैनिको को जाता है। गाजीपुर की धरती वीरों की धरती है इस जिले से सर्वाधिक लोग देश की सेवा में सैनिक के रूप में है। हमारा क्षेत्र धन्य है कि पंडित रामचंद्र मिश्र जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद राय ने कहा कि अमर शहीद हमारे अमूल्य धरोहर है। इनकी कुर्बानी आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगी। उन्होंने तोरणद्वार के निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से निर्माण का आवाह्न करते हुए अपना अंशदान दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण इस बात की गवाही करेगा कि हम लोग पंडित रामचंद्र मिश्र की शहादत दिवस को भूले नही है। आगे की पीढियां इस बात को जानेगी कि हमारी मिट्टी से देश की सेवा में एक जवान शहीद हुआ। उन्होंने कहा कि हर शहीद परिवार के घर के सामने शहीद परिवार लिखा जाए। शहीद के परिवार को विशेष परिवार का दर्जा मिले। इस मौके पर सेना के 8 गार्ड के यूनिट के अधिकारी अरविंद सिंह, हरिओम शर्मा एवं मनोज कुमार मिश्र ने सभा मे पहुंचकर अमर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया एवं शहीद को सलामी दी।
श्रद्धांजलि सभा को शहीद की पत्नी इंद्रावती देवी, रामाश्रय मिश्र, अमित सिंह, लक्ष्मण उपाध्याय, संन्दीप सिंह कुशवाहा, मदनमोहन सिंह, अनिल राय, हरबंश राय, जयप्रकाश राय सोनू, गोविंद कुशवाहा, आर0एल0 रावत आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंत में कार्यक्रम के संयोजक रामाश्रय मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
addComments
Post a Comment