ATVM एवं UTS ON MOBILE APP के माधयम से यात्रियों को स्वयं से टिकट बनाये जाने का प्रशिक्षण


वाराणसी, 04 नवम्बर, 2023; वाराणसी मंडल के बनारस एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर आज 04 नवम्बर, 2023 को ATVM एवं UTS ON MOBILE APP के माधयम से यात्रियों को स्वयं से टिकट बनाये जाने के संबंध मे जागरूकता करने के साथ प्रशिक्षित किया गया। इस बावत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे से उक्त दोनों स्टेशनों के सामान्य यात्री हाल में बुकिंग कार्यालय के निकट आयोजित किया गया। इस दौरान यात्रियों को बताया गया कि आप स्वतः टिकट बना कर भीड़ भाड़ एवं लम्बी लाईन में लगने से बच सकते है। एप्प और ए टी वी एम का उप करने से यात्रियों के समय एवं धनराशि दोनो की बचत होती है। UTS ON MOBILE APP के ई-वालेट माध्यम से टिकट बनाने पर 3% का बोनस भी प्राप्त होगा। 


इसके अतिरिक्त ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) के माध्यम से भी स्वतः टिकट बनाये जाने की विधियों और उसके प्रयोग के संबंध में यात्रियों को जागरुक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/वाराणसी सिटी श्री असित कुमार घोष, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (यूटीएस), वाराणसी श्री विनय शरण, वाणिज्य अधीक्षक श्री ए.एन.राय, श्री प्रवीण श्रीवास्तव (सीआरएस), वाणिज्य निरीक्षक श्री विनय यादव, वाणिज्य निरीक्षक/बनारस श्री संजीत कुमार एवं मुख्य वाणिज्य लिपिक, श्री अरुण कुमार अरुणी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।




Comments