वाराणसी 07 नवम्बर, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-पिवकोल स्टेशनों के मध्य बाई पास लाइन एवं दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, लखनऊ श्री जनक कुमार गर्ग 08 नवम्बर, 2023 को इस नव दोहरीकृत रेल खण्ड की अप/डाउन लाइनों एवं नवनिर्मित बाई-पास लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे तथा इस खण्ड की सभी लाइनों पर पूरी गति से स्पीड ट्रायल करेंगे। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री एस.सी.श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे।
ज्ञातव्य हो कि भटनी-पिवकोल नई बाई पास लाइन बहुत उपयोगी है, भटनी जं पर इंजन रिवर्सल करने की समस्या समाप्त हो जायेगी एवं बाई पास के माध्यम से बिना इंजन की दिशा बदले सीवान से आने वाली ट्रेन को वाराणसी की तरफ और वाराणसी से आने वाली ट्रेनों को छपरा एवं सीवान की तरफ बिना शंटिंग के कम समय में भेजी जा सकेगी।
उक्त निरीक्षण हेतु रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नवनिर्मित बाई-पास लाइन एवं दोहरीकृत रेल खण्ड पर न तो स्वयं जाएं और ना ही अपने बच्चों अथवा पशुओं को जाने देवें। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment