बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस. एन वैभव पाण्डेय के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री संजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर खास की सूचना पर सफेद धातु (चाँदी) के आभूषण पायल, बिछिया के साथ 01 व्यक्ति पवन कुमार वर्मा पुत्र स्व0 ओमप्रकाश वर्मा निवासी धरमपुरी सदर थाना कैन्ट जिला मेरठ को वैध कागजत न दिखाने के कारण रेलवे स्टेशन बलिया से पुलिस हिरासत में लिया गया। उक्त व्यक्ति की तलाशी करने पर कुल 16.975 किलोग्राम सफेद धातु (चाँदी) का आभूषण पायल, बिछिया आदि बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आयकर विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी :- 16.975 किलोग्राम सफेद धातु (चाँदी) का आभूषण पायल, बिछिया आदि।
बरामदगी करने वाली टीम :- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री संजय सिंह मय हमराह फोर्स थाना कोतवाली जनपद बलिया।
addComments
Post a Comment