लखनऊ 05 अक्टूबर 2023। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतू आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोण्डा-कटरा वाया मनकापुर रेल खण्ड के मध्य रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक ने झिलाही स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की।
इसके पश्चात मनकापुर स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, समपार सं0 244, पॉइन्ट एवं क्रासिंग तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के अगले चरण में मण्डल रेल प्रबन्धक ने मनकापुर-टिकरी स्टेशन के मध्य समपार सं0 01सी का संरक्षा निरीक्षण किया। उन्होने वहां उपलब्ध संरक्षा उपकरणों, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात कर्व सं0 03 एवं ब्रिज सं0 7 का संरक्षा निरीक्षण किया।
तदुपरांत टिकरी स्टेशन पहुंचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने टिकरी-कटरा रेल खण्ड के मध्य समपार सं0 18 एवं समपार सं0 गेट सं0 22 स्पेशल का गहन निरीक्षण किया तथा कटरा स्टेशन पहुॅचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की। इसके पश्चात रामघाट हाल्ट पहुॅचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने अमृत भारत योजना के अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया।
निरीक्षण के अन्त में मंडल रेल प्रबंधक ने वापसी में मोतीगंज एवं बरूआचक स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होने स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफार्म, संरक्षा एवं सुरक्षा, अग्निशमन उपकरणों व संरक्षा परिपत्र व परिवाद रजिस्टर का अवलोकन किया तथा संबंधित रेल कर्मियों को संरक्षा संबंधी सुझाव प्रदान किया। उन्होंने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एवं पॉइंट्स मैन से आकस्मिक दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्रवाई हेतु अपनाए जाने वाले संरक्षा ज्ञान को परखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर परिचालन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन), वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधन, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर/गोंडा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी महेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
addComments
Post a Comment