वाराणसी मंडल पर आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” का किया गया आयोजन


वाराणसी 31 अक्टूबर, 2023 ; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर आज 31 अक्टूबर, 2023 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः 07:15 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आकाश गंगा से अधिकारी क्लब तक आयोजित एकता दौड़ का नेतृत्व किया। एकता दौड़ की अग्रिम पंक्ति में मंडल क्रीड़ा खिलाडियों का दस्ता राष्ट्रीय एकता बैनर के साथ तथा क्रमशः अधिकारीयों की टुकड़ी राष्ट्रीय एकता का सन्देश देते हुए चल रही थी।  


एकता दौड़ के पश्चात वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब पर 08:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित शाखाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 


राष्ट्रीय एकता शपथ :-

“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फ़ैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।"


उक्त अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर -1 श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अपूर्व स्वर्णकार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश श्रीवास्तव, मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आनन्द कुमार समेत शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


इसके अतिरिक्त मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों, उप मंडल कार्यालयों पर भी “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर प्रभातफेरी/एकता दौड़ का आयोजन किया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।



Comments