शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिरों पर उमड़ी भीड़


गाज़ीपुर। शारदीय नवरात्र को लेकर जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में माता के मंदिर पर आस्था का सैलाब उमर पड़ा। बताते चलें कि आज नवरात्रि का प्रथम दिन होने की वजह से श्रद्धालुओं ने उपवास रखा है। इसके साथ ही सुबह लगभग 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ माता के मंदिरों पर इकट्ठा होने लगी। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में प्रसाद व पुष्प अर्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। माता महाकाली मंदिर नसीरपुर कलां ग्राम हाटा स्थित माता के मंदिर पर काफी भीड़ देखी गई। मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश ने बताया कि सुबह से ही लोग कतारबद्ध खड़े होकर माता के चरणों में चुनरी नारियल व फल फूल चढ़ाकर उनका प्रसाद तथा आशीर्वाद प्राप्त किये। मोहम्मदाबाद तहसील स्थित माता मनोकामना देवी मंदिर पर भी लोगों की लंबी कतार देखी गई। शाहनिंदा स्थित माता महाकाली मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हुई। बताते चलें कि नवरात्र के प्रथम दिन आस्था का सैलाब माता के मंदिरों पर उमड पड़ा और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिला संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय         


  
    

Comments