*राजस्व वादों/भूमि विवादों का तेजी से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए*
*दीपावली तक जनपद की सभी सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय*
लखनऊ 05 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा गुरुवार को उदयन सभागार में जनपद कौशाम्बी के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान एक क्लस्टर में 03 वर्ष पूर्ण कर चुकें ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारी को अन्य विकास खण्ड में तैनात करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने 03 वर्ष पूर्ण कर चुकें लेखपालों को अन्य तहसील में तैनात करने तथा एक थानें में 02 वर्ष पूर्ण करने वाले दरोगा/सिपाही को अन्य सर्किल क्षेत्र में तैनात करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागीय योजनाओं में तेजी से प्रगति करते हुए पात्र लाभार्थियां को लाभान्वित किया जाय तथा विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय, ताकि जनपद का सर्वांगीण विकास तेजी से हो सकें। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व वादों/भूमि विवादों का तेजी से निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दियें।
उप मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत से जनपद में विद्युत आपूर्ति एवं खराब ट्रान्सफार्मर बदलने की कार्यवाही आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए संविदा विद्युत कर्मियों एवं जे0ई0 के क्षेत्र बदलने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि जिन किसानों ने नलकूप का कनेक्शन लिया है, उन किसानों से 01 अप्रैल 2023 से विद्युत बिल न लिया जाय, शासन द्वारा विद्युत बिल जमा किया जायेंगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति तथा खराब ट्रान्सफार्मर को समयान्तर्गत बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत, चायल की काफी शिकायतें प्राप्त होने पर जॉच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जॉच सही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किया जाय।
उप मुख्यमंत्री ने तालाबों, चकमार्गों, चारागाह एवं खेल मैदान में हुए अवैध अतिक्रमण/कब्जों को अभियान चलाकर खाली करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी गरीब व्यक्ति का कब्जा है, तो उसकी समुचित व्यवस्था करने के बाद ही गरीब व्यक्ति को हटाया जाय तथा किसी माफिया को न छोड़ा जाय, अर्थात गरीब को छेडे़ं नहीं और माफिया को छोड़ें नहीं। उन्होंने तालाबों के पास की भूमि पर वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवारा घूम रहें गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में संरक्षित करने तथा निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिन्हित चारागाह की भूमि पर नैपियर घास लगवाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 1200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा 1600 आवेदन प्राप्त हों गये है, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने बैंकर्स के साथ बैठक कर प्रगति लाने तथा पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा बीमार व्यक्तियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
उप मुख्यमंत्री ने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत हर-घर नल से जल योजना के तहत कराये जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम से अब तक कराये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए मानक के अनुसार सभी कार्योंं को कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को तत्काल ठीक कराया जाय तथा टेस्टिंग हो जाने के बाद सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करायी जाय, ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पाइप लाइन जमीन से एक मीटर अन्दर बिछायी जाय तथा ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित हों। उन्होंने जिलाधिकारी को जनपदीय अधिकारियों से 10 प्रतिशत ग्राम सभाओं में जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों का सत्यापन कराने के निर्देश दियें। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में लगभग 65 हजार घरों में नल से जल पहुॅच रहा हैं, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने सत्यापन कराने के निर्देश दियें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में 02 लाख 13 हजार लाभार्थी हैं, जिसमें से 59 हजार लाभार्थियों का आधार सीडिंग एवं लैण्ड सीडिंग का कार्य शेष रह गया है, जिसे 15 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेंगा। उन्होंने धान खरीद के लिए जनपद में पर्याप्त खरीद केन्द्र बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से हाईब्रिड धान की खरीद के लिए भी कार्ययोजना बनाकर खरीद सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि किसानों को बिजली, बुआई, खाद एवं सिंचाई आदि किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये तथा किसानों को शासन द्वारा संचालित योंजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाय। बैठक में उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में विगत वर्ष 135 सोलर पम्प लगाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसे पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने जनपद में और सोलर पम्प लगाये जाने के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित करनें के निर्देश दियें। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि 15 अक्टूबर से नहरों की साफ-सफाई कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेंगा, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नहरों की साफ-सफाई ठीक प्रकार से सुनिश्चित करायी जाय तथा नहरों की पटरियों का निरीक्षण कर, अवैध कब्जों को हटवाया जाय। उन्होंने कहा कि नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाया जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय तथा किशनपुर पम्प कैनाल की क्षमता वृद्धि किया जाय।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 63 हजार हैण्डपम्प हैं, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर वाटर रिचार्ज विकसित करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, ताकि जल स्तर बढ़ सकें। उन्होने अधिशासी अभियंता सिंचाई से ससुर खदेरी नदी एवं किलनहाई नदी का जीर्णोद्धार किये जाने के किये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इन नदियों के साथ ही जनपद के और नदियों तथा छोटे-छोटे नालों का जीर्णोद्धार करने की कार्यवाही प्रारम्भ किया जाय, जिससे जलस्तर बढ़ सकें तथा डार्क जोन के विकास खण्ड, डार्क जोन से बाहर आ सकें। उन्होंने जनपद में अमृत सरोंवरों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अमृत सरोंवरों की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाय तथा पात्र व्यक्ति को अपात्र करने वाले दोषी कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवास के नाम पर वसूली की शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होनें पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियां को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन सहित आदि योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि घटतौली की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही किया जाय तथा सुनिश्चित किया जाय कि खाद्यान्न उठान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये, इसकी जॉच भी किया जाय। उन्होंने जनपद में रैक एवं अनाज गोदाम बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के भी निर्देश दियें।
addComments
Post a Comment