बलिया : हर्षोल्लास के साथ किया गया कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन


बलिया। आज 'जन शिक्षण संस्थान' चन्द्रशेखर नगर-बलिया के सभागार में कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया; जिसमें हज़ारों की संख्या में जनपद के प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षिका/प्रशिक्षक, संस्थान के निदेशक व कर्मचारियों के बीच गणमान्य व्यक्तियों ने कौशल दीक्षान्त पर आदर्श व्याख्यान दिया। 


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-श्री एल०जे० सिंह पूर्व कुलपति (हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय) ने अपने वक्तव्य में दीक्षान्त के इतिहास सहित बढ़ती जनसंख्या के बीच देश का व्यावसायिक भाग्योदय कैसे हो इस पर प्रकाश डाला। 


इनके क्रम में विशिष्ट अतिथि-श्री डॉ० देवेन्द्र सिंह (प्रोफेसर जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय-बलिया) ने गुरु-शिष्य के सम्बन्ध पर अपना अनुभव रखा; इसके साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार मिश्र (पूर्व प्रधान) ने दीक्षान्त के नीतिगत उद्देश्यों को सबके सामने रखा।अन्त में अपने समापन भाषण में संस्थान के निदेशक-श्री ब्रह्मराम सिंह ने  सबके प्रति आभार प्रकट किया। सभा सञ्चालन का कार्य स० योजना अधिकारी- आशुतोष सिंह ने किया। 



इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक-श्री पुष्पराज सिंह, पूर्वी तूफ़ान के निदेशक-श्री रजनीश श्रीवास्तव, भजन गायक-श्री राजेश यादव, डॉ० मृत्युञ्जय सिंह, चन्दन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, राजा बाबू, सुप्रिया, शबाना, शिल्पा, रेहाना, अफ़साना इत्यादि उपस्थित रहे।



Comments