बलिया। 30 अक्टूबर 2023 को जनपद में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित सभी गतिविधियां शासन के निर्देशानुसार सुचारू रूप से संचालित होती रहे, साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर प्रगति राज्य औसत से कम है संबंधित विभाग अगले दो कार्य दिवस में सुधार कराना सुनिश्चित करें। डेंगू मरीजों की संख्या के दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने समस्त नगर पालिका, समस्त नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, शिक्षा विभाग, को विशेष निर्देश दिए कि वह डेंगू नियंत्रण हेतु समस्त गतिविधियां नियमित रूप से संचालित रखें। कहा कि जिले में पिछले साल के सापेक्ष डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक है, इसको देखते हुए 31 अक्टूबर के बाद भी लार्वासाइडल और फागिंग का छिड़काव बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे संचालित रहे, जिससे आमजन को असुविधा न हो एवं समय पर उपचार हो सके।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेदी, जिला पंचायती राज अधिकारी यतेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं अन्य सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment