सीएम योगी के बलिया आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने विधायक और जिलाध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा


बांसडीह, बलिया : विधायक केतकी सिंह की ओर से तीन नवम्बर को बांसडीह में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। सीएम विधायक केतकी सिंह के मैरीटार गांव स्थित आवास पर भी जा सकते हैं। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को विधायक केतकी सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के साथ डीएम रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने पिंडहरा गांव स्थित कार्यक्रम स्थल व विधायक के मैरीटार गांव स्थित आवास का निरीक्षण किया।

डीएम-एसपी ने विधायक व जिलाध्यक्ष से आवागमन के रास्ते आदि पर विचार-विमर्श किया। एडीएम, एसडीएम, सीओ तहसीलदार आदि अधिकारियों के साथ डीएम ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय किया। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर चिह्नित मंच के स्थान से 60 मीटर की दूरी पर हैलीपैड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। डीएम-एसपी ने विधायक व जिलाध्यक्ष से आवागमन के रास्ते आदि पर विचार-विमर्श किया।

अनुमानित भीड़, पार्किंग आदि का भी जानकारी लिया। वाहन स्टैंड के लिए भी जगह तय किया गया। भीड़ की आवाजाही को लेकर भी रास्ते आदि को भी देखा गया। डीएम व एसपी ने बैरिकेडिंग व सेफ हाउस निर्माण आदि जगह सुनिश्चित कर कार्य शुरू करा दिया। इस दौरान राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर, एसडीएम राजेश गुप्त, सीओ एसएन वैस, तहसीलदार निखिल शुक्ल,कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह आदि थे।                          

पांडाल निर्माण की टीम पहुंची : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की वृहद तैयारियों को लेकर जनसभा स्थल पर लगने के लिये सोमवार को बस्ती जनपद से कई ट्रकों में टेंट, पांडाल व अन्य उपकरणों की खेप बांसडीह पहुंच गयी है। बड़े पैमाने पर बनने वाले सभास्थल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को पूर्व में भी व्यवस्था देने वाले हैंगर टेंट के साजो सामान के साथ इसे व्यवस्थित करने के लिये सैकड़ों की संख्या में सीतापुर जनपद से मजदूरों और तकनीकी जानकारों की टीम पहुचीं है। आयोजन को लेकर बड़े स्तर की तैयारियां की जा रहीं है। जनसभा स्थल पर सोमवार को कार्य तेज गति से शुरू हो गया है।

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक : मुख्यमंत्री के महिला सम्मेलन में आगमन को लेकर रविवार की शाम मैरीटार गांव स्थित विधायक केतकी सिंह के आवास परिसर में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विधायक केतकी सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी देते हुए महिला सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं व लोगों को शामिल कराने की अपील किया। इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रतुल ओझा, प्रमोद सिंह, दिनेश तिवारी, सत्येंद्र सिंह, शेतांशु गुप्ता, अभिजीत तिवारी आदि थे।



Comments