बलिया : व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी : जिलाधिकारी


शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को हो जाएं गंभीर

बलिया: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट  सभागार में हुई। इसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसका समाधान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। बैठक में एआईजी स्टांप के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब किया। शहर में जमा की समस्या को लेकर यातायात के सीओ को निर्देश दिया कि अभी से होम वर्क शुरू कर दें। मुख्यमंत्री जी का इस पर विशेष फोकस है । 

जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकात द्विवेदी और नगर पालिका के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि व्यापारियों की इन समस्याओं को गंभीरता से सुने और समाधान की पहल करें। शहर में सार्वजनिक शौचालय, बेहतर सफाई, देहात क्षेत्र से आने वाले व्यापारियों के वाहन को खड़ा करने के लिए सार्वजनिक स्टैंड जैसी मांगों पर कहा कि इन समस्याओं का समाधान जनहित में भी जरूरी है। एक ही समस्या बैठक में बार-बार आने की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह अत्यंत आपत्तिजनक है। कई बार से उठ रही ऐसी समस्याओं और उसके जवाबदेही अधिकारी का विवरण बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त (उद्योग) को दिया।

बैठक में रामपुर महावल महिला अस्पताल के रास्ते में ढीले-ढाले लटके तार होने की बात संज्ञान में आने पर बिजली विभाग के  अभियंता को तत्काल इसे देखकर समाधान करने का निर्देश दिया। व्यापारियों ने बांसडीह रोड से छाता सहतवार तक जर्जर मार्ग को भी ठीक कराने की मांग की। बैठक में विकास विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व शहर के प्रमुख व्यापारी मौजूद थे।



Comments