स्त्री में मातृत्व भाग अधिक होता है इसलिए वह पिता से श्रेष्ठ होती हैं : केशव चन्द्र गोस्वामी


हरदोई। श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ किया गया।जिसमें विद्यालय की बच्चियों के द्वारा कई प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई तथा बच्चों ने अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला अपराध पर लगाम लगाने में और उनको स्वयं स्वावलंबी बनने के लिए जागरूक किया। 
 
इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने संबोधन में भारत की विदुषी महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि स्त्री में मातृत्व भाग अधिक होता है इसलिए वह पिता से सबसे श्रेष्ठ होती हैं। 



विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा विद्यालय में आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत के साथ किया तथा सरस्वती वंदना में छोटी बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी लोगों का मन मोह लिया। इसी के साथ झांसी की रानी और नाटक के द्वारा या दर्शाया गया की बच्चियों समाज के लिए बोझ नहीं है वह भी कंधे से कंधा मिलाकर समाज में अपनी एक अलग पहचान बन सकती हैं। 

विद्यालय के संस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया कि न केवल धर्म या समाज बल्कि रेड क्षेत्र में भी नारी अपने पति परिवार का सहयोग कर सकती है नई वीरता एवं साहस से भरी कहानियों से इतिहास भरा पड़ा है नई ना कभी झुकी है ना आगे झुकेगी वह सिर्फ अपनों के लिए झुकती है एवं अपनों की खुशी के लिए लड़ती है जैसे रानी लक्ष्मीबाई कस्तूरबा गांधी आदि नारियों ने अपने जीवन के अमूल्य व्यक्ति अपनों की सुरक्षा के लिए लगा दिया जिन्हें आज भी हम याद करते हैं आज के युग में कई अनेकों शक्तिशाली पदों को महिलाएं संभाल रही हैं आज नई निरंतर प्रगति पद पर आगे बढ़ रही है विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया गया जिसमें विद्यालय की बच्चियों के द्वारा कई प्रस्तुतियां के माध्यम से महिलाओं को और समाज को जागरूक किया गया इस अवसर पर उन्होंने बेटियों के लिए कुछ पंक्तियां बेटियां सीख रही हैं प्रहार करना अब बेटों को सिखाओ व्यवहार करना। 


विद्यालय की प्रधानाचार्य भूमिका सिंह ने बेटियों के लिए अपने विचार कोमल है कमजोर नहीं तू , शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझे हरी है। 
इस सभी कार्यक्रम को संपूर्ण तरीके से कराने में हमारे विद्यालय की अध्यापिका कविता गुप्ता वी अर्पित गुप्ता का पूर्ण सहयोग रहा। 


इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, शिक्षिका विनीता शुक्ला, सोनम शुक्ला, शीलू, शशिबाला, रेखारानी, कोमल यादव, नजरीन, साक्षी, पूजा मिश्रा, पूजा सिंह, आरती वर्मा, आरती मिश्रा, सोनी, अपर्णा वर्मा, अपर्णा श्रीवास्तव, खुशबू, दिव्या, राखी, रंजना, नीलम, ज्योति, लक्ष्मी गुप्ता, सुधा गुप्ता, शिक्षक राम प्रकाश पांडेय, अशोक कुमार गुप्ता, संजय कुमार, उदय शुक्ला, देवेश प्रसाद, भूपेश सिंह, अभिनव गुप्ता, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।




Comments