वाराणसी मंडल में स्वच्छ्ता पखवाड़ा समापन समारोह का हुआ आयोजन


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन 

वाराणसी 02 अक्टूबर, 2023। वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर, 2023 को महात्मा गाँधी की 154वीं जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सफाई, निवास एवं कार्यस्थल को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण अनुकूल व्यवहार अपनाने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रौशन लाल यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री अपूर्व स्वर्णकार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर श्री रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री अनुज वर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) श्री अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेंद्र पॉल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री अभिषेक सिंह,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ए के सुमन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार समेत अन्य मंडलीय अधिकारीयों ने भी महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली समर्पित कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली।

इसी के साथ स्वच्छता ही सेवा थीम के अन्तर्गत 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2023 तक मंडल पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन दिवस के क्रम में वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा द्वारा कार्यकारिणी की सदस्याओं को पर्यावरण अनुकूल व्यवहार अपनाने हेतु प्लान्टर एवं हैण्ड मेड जूट के थैले भेट स्वरूप दिए गये।

इस अवसर अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2014 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ इस सोच के साथ किया था की अपने देश के लोग जिस प्रकार विदेशों में स्वच्छता नियमों का पालन करते है वैसा अपने देश मे भी करें तो भारत में स्वच्छता कायम की जा सकती है। हम सभी सबसे पहले स्वयं को स्वच्छ रखें अपने मन को स्वच्छ रखें,अपने परिवेश को स्वच्छ रखें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें तो भारत स्वयं स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने बताया महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जो पर्यावरण अनुकूल सादगी से जीवन जीते थे किन्तु आवश्यकता पड़ने पर उतनी ही प्रबलता से विदेशी ताकतों का सामना भी करते थे। आइये हम सभी इस गाँधी जयंती के अवसर पर उनसे प्रेरणा लेते हुए सरलता को अपना कर पर्यावरण अनुकूल व्यवहार अपनाएं और भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देवें।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु A एवं A१ श्रेणी में सीवान स्टेशन, B श्रेणी में गाजीपुर सिटी स्टेशन, सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलगाड़ी में 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय में छपरा कोचिंग डिपो तथा सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलवे आवासीय कालोनी में बनारस रेलवे कालोनी के लिए विजेताओं को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा में अहम योगदान देने वाले स्वच्छ रेल गाड़ी शिवगंगा एक्सप्रेस के लिए बनारस कोचिंग डिपो अधिकारी श्री विनीत रंजन, पखवाड़े के सर्व श्रेष्ठ कर्मचारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/भटनी श्री अमित कुमार मिश्रा, स्वच्छ स्टेशन A1 श्रेणी के लिए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/सीवान श्री राधेश्याम रमन, स्वच्छ स्टेशन B श्रेणी के लिए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/गाजीपुर सिटी श्रीमती उषा यादव, स्वच्छ रेलवे कालोनी बनारस के लिए मुख्य स्वस्थ्य निरीक्षक श्री कमलेश सिंह को, स्वच्छ कार्यलय छपरा कोचिंग डिपो के लिए कोचिंग डिपो अधिकारी/छपरा श्री अजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंडल कला समिति के सदस्यों द्वारा स्वच्छता गीतों एवं पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा मनोरम नृत्य नाटिका की प्रसतुति दी गई। कार्यक्रम में भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने,स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने एवं प्रकृति अनुकूल आचरण अपनाने की प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले कलाकारों एवं बच्चों की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री अपूर्व स्वर्णकार ने कहा कि आप सभी को ज्ञात है कि आज महात्मा गांधी जयन्ती के साथ-साथ माननीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है। महात्मा गांधी जी के 154वीं जयंती के आलोक में रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के कुशल मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के ईएनएचएम विभाग द्वारा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं कालोनियों में विशेष अभियान चलाये गये तथा प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम रखा गया जैसे-स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, उपयुक्त स्थानों पर प्लांटेशन की व्यवस्था की गई, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु प्रदर्शनी आयोजित किये गये, प्लॉगेथॉन स्वच्छता रैली किया गया, कॉटन बैग एवं कूड़ेदान का वितरण स्टेशनों पर किया गया, भोलू हाथी/मिक्की माउस कार्टून के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण के संबंध में यात्रियों को स्टेशनों पर कौंसलिंग की गई। "स्वच्छता ही सेवा" विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं पेंन्टिग प्रतियोगिता इत्यादि कई कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा यात्रियों एवं जनमानस को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके कर्तव्यों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की पर्यावरण और हाउसकीपिंग विभाग आगे भी स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए कार्य करता रहेगा।

समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री अपूर्व स्वर्णकार ने किया। इसके साथ–साथ गाँधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2023 को वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भारत स्काउट एन्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों की मदद से स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही यात्रियों को नुक्कड़ नाटकों के मंचन के जरिये भी स्वच्छता बरतने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को एकल उपयोगी प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई गई। उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।



  



Comments