वाराणसी 16 अक्टूबर, 2023; भटनी की यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 19490/19489 गोरखपुर-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले भटनी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज 16 अक्टूबर, 2023 से भटनी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ देवरिया के माननीय सांसद श्री रमापति राम त्रिपाठी जी, सलेमपुर के माननीय सांसद श्री रविन्दर कुशवाहा जी तथा रामपुर कारखाना के माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी द्वारा गाड़ी सं 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री रमापति राम त्रिपाठी ने भटनी स्टेशन पर उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए माननीय प्रधानमंत्री, रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भटनी समेत देवरिया जिले में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का बहुत विकास हुआ है। इस गाड़ी के ठहराव हो जाने से भटनी और आस पास के इलाके के यात्रियों को वाराणसी, प्रयागराज, सतना, कटनी, उज्जैन एवं अहमदाबाद तक सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि विकास के क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 42.62 करोड़ की लागत से भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जायेगी। जिसमें शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुए स्टेशन के स्वरूप को विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही पार्किंग, एप्रोच, प्रकाश व्यवस्था तथा साइनेज में भी वाँछित सुधार किया जाएगा।
भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के समग्र विकास को लेकर बनाई गई योजनाएं पूर्ण होने के उपरान्त यात्रियों को बड़े स्टेशन पर आने का सुखद एहसास होगा। इसी के अंतर्गत पिवीकोल हाल्ट पर बनी बाई पास लाइन भी बहुत उपयोगी है जिसके माध्यम से बिना इंजन की दिशा बदले सीवान से आने वाली ट्रेन को वाराणसी की तरफ और वाराणसी से आने वाली ट्रेनों को छपरा एवं सीवान की तरफ कम समय में भेजा जा सकेगा।
इसके पूर्व माननीय सांसद श्री रविन्दर कुशवाहा एवं रामपुर कारखाना के माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र चौरसिया ने सांसद देवरिया द्वारा क्षेत्रीय स्टेशनों के पुनर्विकास एवं विभिन्न गाड़ियों के ठहराव के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए साधुवाद दिया।
इसके पूर्व माननीय सांसद एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह ने माननीय सांसदों को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर भटनी जं पर अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए आज इस समारोह में उपस्थित हुए। इसके साथ ही मैं इस समारोह में मंचासीन जन प्रतिनिधियों एवं सम्मानित अतिथियों का भी स्वागत करता हूँ। वैसे तो परिचालन की दृष्टि से भटनी जं रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है और यहाँ सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। भटनी स्टेशन के आधुनिकीकरण के साथ पुनर्विकास करने हेतु भटनी को अमृत भारत विकास योजना में शामिल किया गया है। इसी क्रम में भटनी के यात्रियों की मांग एवं माननीय सांसद श्री रमापति राम त्रिपाठी जी के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु भटनी जं पर अहमदाबाद एक्सप्रेस को ठहराव प्रदान किया है जिसमें गाड़ी सं० 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 15:52 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 15:54 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर रात 22:54 मिनट पर पहुँचकर दो मिनट का ठहराव ले कर 22: 56 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार ने किया।
addComments
Post a Comment