पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में स्वच्छ्ता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन                 

लखनऊ 02 अक्टूबर, 2023। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ’स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2023’ मनाया गया। आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्घक श्री आदित्य कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ जं0 स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

अपने सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार ने महात्मा गॉधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर सभी को बधाई दी। उन्होने देश की स्वतंत्रता एवं स्वच्छता अभियान में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के योगदान को याद करते हुए उपस्थित जनों को गॉधी जी के विचारों, जीवन शैली तथा अनुशासन को अपने दैनिक आचरण में आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि रेल परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही हमें अपने विचारों और कार्यशैली में भी स्वच्छता बनाये रखनी होगी। स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाये रखने का दायित्व रेलकर्मियों के साथ ही रेल उपयोगकर्त्ताओं का भी है। उन्होने कार्यक्रम उपस्थित सभी रेल कर्मियों को प्रेरित किया कि न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने परिवार जनों को भी इस बात के लिए प्रतिबद्ध करेंगे कि वह भी स्वच्छता बनाये रखने में न सिर्फ सहयोग करेंगे बल्कि गंदगी फैलाने वालों को भी रोकेंगे। हमें अपने आसपास के परिवेश को सदैव स्वच्छ रखना होगा।

उन्होने स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति पर प्रशंसा करते हुये कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्यदेव पाठक की दो कविताओं जिसका शीर्षक ’स्वच्छता परम धरमः’ एवं ’स्वच्छता को आदत हमें बनानी है’ को मण्डल कला समिति के कलाकारों द्वारा गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने आयोजित स्वच्छता प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

अन्त में मंडल रेल प्रबंधक ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान विशेष योगदान प्रदान करने वाले रेल कर्मियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी तथा स्वच्छता के प्रति उनके योगदान के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। स्वच्छता पखवाडा के दौरान आयोजित ’निबंध प्रतियोगिता’ में प्रथम पुरस्कार श्री अंकित गिरि, बियरर, यॉत्रिक ईएनएचएम, एवं द्वितीय पुरस्कार कुमारी रूपा, मुख्य नर्सिंग सिस्टर, बादशाहनगर को प्रदान किया। 

मण्डल रेल प्रबन्धक ने अन्त में रेल कर्मियों तथा रेल यात्रियों को कपड़े के थैले वितरित किये तथा ’एकल उपयोगी प्लास्टिक’ का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम श्री रमाशंकर ने किया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।    

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति श्री राघवेन्द्र कुमार एवं समस्त शाखा अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी महेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।



Comments