आज भी परिजनों को इंतजार है मुस्कान का


गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत आज से 4 दिन पहले ग्राम जकरोली निवासिनी मुस्कान पुत्री गोवर्धन उम्र लगभग 20 वर्ष, जो राजकीय महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा थी, शाम को पशुओं के लिए चारा लेने गई। उसके साथ उसकी छोटी बहन अंकिता भी गई। अचानक उसे शौच का आभास हुआ। इसके पश्चात वह हाथ पैर धोने के लिए पास ही मगई नदी के पास गई। जहां उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चली गई। छोटी बहन अंकिता ने उसकी स्थिति देखते हुए जोर-जोर से चिल्लाना आरंभ किया। कोई आसपास ना दिखने पर वह दौड़कर घर गई। उसने अपने परिजनों को अपनी बड़ी बहन के बारे में बताया। सूचना पाकर परिजन भी दौड़कर नदी के किनारे आए। थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद को भी सूचित कर दिया गया था। उप निरीक्षक गुरु दयाल सदल बल मौके पर पहुंचे तथा अपने स्तर से उन्होंने भी खोज करवाई। दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने भी सुबह से शाम तक खोज की। उसका कोई पता नहीं चला। तीसरे दिन रसड़ा से कुछ गोताखोर आए। जिन्होंने सुबह से शाम तक खोज की, फिर भी मुस्कान का कोई पता नहीं चला। यह आश्चर्य की बात है की चार दिन के बाद भी उसका शव बरामद नहीं हुआ। आखिर वह कहां गई ?पुलिस के अनुसार उसकी खोजबीन अभी भी जारी है ।दूसरी तरफ परिजन आज भी मुस्कान की तलाश में लगे हैं।

जिला संवाददाता - प्रदीप कुमार पाण्डेय



Comments